फिल्म अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.

फिल्म अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.

फिल्म अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने गुरुग्राम में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. बिदिशा लोकप्रिय आसामी अभिनेत्री और गायिका थी.

बेजबरुआ ने सुशांत लोक इलाके के सेक्टर 43 में फांसी लगाई थी. खबरों की मानें तो बिदिशा बेजबरुआ के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या का कारण उसके पति का दूसरा अफेयर है. सूत्रों के मुताबिक उनकी पारिवारिक जिंदगी में कुछ दिक्कत थी.

मीडिया रिर्पोट्स की मानें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ बिदिशा ने काम किया था.

बिदिशा की आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. बिदिशा बेजबरुआ गुवाहाटी के उजान बाजार इलाके की रहने वाली थी.

बिदिशा ने साल 2016 में मूल रूप से गुजरात के रहने वाले नीशीत झा से शादी कर ली थी. इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई थी. हाल ही में वह दिल्ली लौट आई थी. 27 जून 2017 को मल्टी टैलेंटेड बिदिशा ने रबीन्द्र भवन में आखिरी बार फिर रुनी का किरदार निभाया था.

सिंगिंग और एक्टिंग के अलावा बिदिशा एक कमाल की डांसर थीं. उन्होंने कई नेशनल स्टेज पर परफॉर्म किया था. वह रेडियो मिर्ची पर मशहूर सिंगर पापोन के साथ बीहू भी करती देखी गई थीं. गुवाहाटी की उजान बाजार इलाके की रहने वाली बिदिशा ने 2007 में निकोलस स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कॉटन कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर और मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया था. उन्होंने दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया था.

 

 

Comments (0)
Add Comment