(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ): दनकौर पुलिस को अज्ञात शख्स ने रविवार को अप्रैल फूल बना दिया। उसने फोन कर राजपुर कलां गांव में एक युवती की हत्या की झूठी सूचना दी। पुलिसकर्मी तुरंत गांव पहुंचे और एक-एक घर में पूछताछ की। आखिर में यह सूचना झूठी निकली। करीब दो घंटे तक परेशान रही पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
दरअसल, रविवार को दोपहर में एक कॉलर ने लखनऊ स्थित डायल-100 के कंट्रोल रूम में बताया कि वह गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजपुरा से बोल रहा है। गांव में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी है। कंट्रोल रूम के कर्मचारी ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने दनकौर कोतवाली को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। अपने क्षेत्र में हत्या होने की बात सुनते ही आनन-फानन में दनकौर पुलिस और यूपी-100 डायल की गाड़ी राजपुर कलां गांव पहुंची। यहां पुलिस ने कई लोगों से युवती की हत्या के बारे में पूछा, लेकिन सभी इनकार करते गए।
पुलिस ने तसल्ली के लिए गांव के एक-एक घर में जाकर पूछताछ की। आखिर में पाया गया कि किसी की हत्या नहीं हुई है। करीब दो घंटे तक परेशान होने के बाद दनकौर पुलिस को एहसास हुआ कि अज्ञात कॉलर ने पुलिस को अप्रैल फूल बनाया है। इस पर पुलिस ने कॉलर नंबर पर बार-बार फोन किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
दनकौर कोतवाली के एसएचओ फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि अज्ञात कॉलर ने हत्या की झूठी सूचना दी थी। मोबाइल नंबर से उसका पता लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।