बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है बालीचौकी मेला : 2018

https://newslivenow.com/2018/05/26/बढे-धूम-धाम-से-मनाया-जा-रहा/

(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ) बालीचौकी: २४ मई को शुरू हुआ बालीचौकी मेला बढे धूम धाम से मनाया जा रहा है। कल यहां ख़णी चामऊ, पीर, और घटोत्कच देवताओं का मिलन हुआ।

 

परंपरा के अनुसार यहां ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक तौर से नाटी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस साल बालीचौकी मेले में ‘Miss Siraj 2018’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्रतियोगिता के कल के रॉउंड में फैशन शो का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

 

हर साल की तरह मनोरंजन हेतु शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों क आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कई दिग्गज संगीतकार और गायकों ने पारम्पारिक हिमाचली गानों के साथ पंजाबी और बॉलीवुड गाने प्रस्तुत किये।

Comments (0)
Add Comment