बदमाश ने हमला कर लूटे 5 लाख रुपए और स्कूटी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इतने में लुटेरा स्कूटी लेकर फरार हो गया।मिली जानकारी अनुसार कस्बा बाघापुराना के सुरेश कुमार सेतिया जिसकी कस्बे के मुदकी रोड पर सेतिया मनी एक्सचेंजर की दुकान है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मोगा जिले में सोमवार शाम को एक मनी एक्सचेंजर कंपनी के कर्मचारी पर तेजधार हथियार से हमला करके बदमाशों ने स्कूटी लूट ली। इसकी डिक्की में पांच लाख रुपए भी थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मुंह पर रुमाल बांधे एक युवक ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मुलाजिम स्कूटरी घुमाकर भगाने लगा तो हड़बड़ाहट में वह स्कूटी समेत नीचे गिर गया। इतने में लुटेरा स्कूटी लेकर फरार हो गया।मिली जानकारी अनुसार कस्बा बाघापुराना के सुरेश कुमार सेतिया जिसकी कस्बे के मुदकी रोड पर सेतिया मनी एक्सचेंजर की दुकान है। सोमवार शाम को उसने अपने दुकान के मुलाजिम गुर प्रकाश को दुकान के कुछ दूरी स्थित एक्सिस बैंक से नौ लाख रुपए निकलवाने के लिए गया था। कैशियर ने गुर प्रकाश को दो पैकेट दो-दो हजार के नोटों के दिए थे। उसने पैंट की जेब में चार लाख रुपए रख लिए थे, जबकि बाकी बचे पांच लाख स्कूटी की डिक्की में रखकर दुकान की ओर बढ़ रहा था।गौशाला के निकट पहले से मुंह पर रुमाल बांधे खड़े अज्ञात लुटरे ने स्कूटी सवार पर तेजधार हथियार से प्रहार किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। हमलावर से बचने के लिए स्कूटी को पीछे की ओर मोड़ने लगा तो बेकाबू होकर वह सड़क पर जा गिरा। इसके बाद अज्ञात लुटेरा स्कूटी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि पांच लाख रुपए भी स्कूटी के साथ ही चले गए।उधर इस घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए, वहीं गुर प्रकाश के मालिक सुरेश सेतिया को इस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सूचना पाकर डीएसपी बाघापुराना रणजोध सिंह व एसएचओ जसंवत सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुरप्रकाश से हादसे की जानकारी लेने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली। एसएचओ जसंवत सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Comments (0)
Add Comment