बनारस से मुंबई आ रहा जहाज लैँडिग के समय फिसलकर कीचड़ में धंसा

बनारस से मुंबई आ रहा जहाज लैँडिग के समय फिसलकर कीचड़ में धंसा

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट का एक विमान रनवे पर फिसल गया और मिट्टी में जा फंसा। ये घटना मंगलवार शाम को तब हुई जब विमान रनवे पर लैंडिंग कर रहा था।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर हुए इस हादसे में किसी तरह के नुकसान या फिर किसी के हताहत होने के खबर नहीं है। स्पाइस जेट के विमान में सवार सभी 183 यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें हवाई अड्डे के आगमन हॉल में ले जाया गया है। स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-703 वाराणसी से मुंबई आ रही थी। रनवे नंबर 27 पर लैंड करते वक्त विमान हवाई पट्टी से आगे निकल गया। बताया जा रहा है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बारिश के कारण रनवे गीला था।

बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। मुंबई में एक बार फिर निचले इलाकों में पानी भर गया है। ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों के अलावा इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर कई विमानों को डायवर्ट किया गया है।

Comments (0)
Add Comment