बहराइच में मैजिक-ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 10 घायल

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) – बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गोंडा- बहराइच राजमार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ की है. जहां जायरीनों से भरी मैजिक वैन खड़े ट्रक में टकरा गई. इस हादसे में 6 जायरीनों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

सभी जायरीन अंबेडकर नगर जिले के किछौछा शरीफ दरगाह गए थे. जियारत के बाद सभी लोग दो मैजिक गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. वापस लौटते समय बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास एक मैजिक आगे निकल गई, जबकि दूसरी मैजिक गाड़ी ट्रक में भिड़ गई. जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि सभी घायल जायरीन लखीमपुर जनपद के रहने वाले हैं.

Comments (0)
Add Comment