बारामूला सेक्टर में सेना के कैंप में आग, LPG गैस लीकेज हो सकती है वजह

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार-वीरवार की रात आग से एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक डोडा के बटयास इलाके में बीती रात लगी एक भीषण आग में 45 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई।

आग लगने की ये घटना बुधवार-वीरवार की रात करीब 1 बजे हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात के वक्त अचानक लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने कुछ ही देर में तमाम इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान आग पर काबू करने के लिए देर रात तक कड़ी मशक्कत करते रहे। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Comments (0)
Add Comment