‘बार-बार हां’ गीत के साथ शुरू हुआ IPL-10 का उद्घाटन समारोह

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन 10 का उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है।  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में ये कार्यक्रम चल रहा है।  कार्यक्रम की शुरुआत ‘बार-बार हां, एक बार हां’ गीत के साथ हुआ। महिलाओं और पुरुषों के एक ग्रुप ने इस गाने को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया गया।

इस गीत के बाद पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपने संबोधन में आइपीएल के रोमांच को बयां किया। समारोह में पहली एंट्री पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग की हुई। इस मौके पर सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया गया। इन चारों पूर्व क्रिकेटरों ने मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

सचिन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आइपीएल इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। ये सारा श्रेय दर्शकों को जाता है जिन्होंने इस टूर्नामेंट को इतना सारा प्यार दिया। इस मौके पर सीओए के प्रमुख विनोद राय को भी बुलाया गया साथ ही सभी पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। आइपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला ने सचिन को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

ओपनिंग सेरेमनी के बाद रात आठ बजे से आइपीएल सीजन 10 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन हैदराबाद और पिछले साल के रनर अप बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस बार आइपीएल 47 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 60 मैच खेले जाएंगे। इस बार कुछ आठ टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल है। फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा।

इस बार आइपीएल आयोजनकर्ताओं ने आठ ओपनिंग सेरेमनी करने का फैसला किया है। सभी फ्रेंचाइजी के लिए एक ओपनिंग सेरेमनी होगी। सभी ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कलाकार जैसे कि एमी जैक्सन, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ, रीतेश देशमुख फरफॉर्म करेंगे।

– See more at: http://www.jagran.com/cricket/headlines-be-ready-for-ipl-10-opening-crcemoney-15803308.html?src=p1#sthash.ihXTVgjO.dpuf

Comments (0)
Add Comment