बीकानेर : BSF मुख्‍यालय में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शस्‍त्र पूजन

बता दें कि बीएसएफ कैंप्स में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान के बीकानेर स्थित सीमा सुरक्षाबल(बीएसएफ) के मुख्‍यालय में शस्‍त्र पूजन किया। वह इस साल बीएसएफ जवानों के साथ दशहरा मना रहे हैं। राजनाथ इस मौके पर दो दिवसीय राजस्‍थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं।राजनाथ नवनियुक्त बीएसएफ डीजी आरके मिश्रा के साथ गुरुवार को ही बीकानेर पहुंच गए थे। राजनाथ सिंह बीएसएफ जवानों के साथ ही रहेंगे। वह शुक्रवार को बीएसएफ की कुछ सीमा पोस्ट पर जाएंगे। बता दें कि बीएसएफ कैंप्स में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। राजनाथ सिंह ने शस्‍त्र पूजा के बाद इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।शस्त्र पूजन के बाद जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘देश की जनता का आप पर भरोसा है। आप बलिदान देकर देश की रक्षा करते हैं। यहां तक कि हमारे जवानों से पाक रेंजर्स तक भी डरते हैं। जवान राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए हमेशा तैनात रहते हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘विजयदशमी के मौके पर आप सबको और आपके सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपना निवेदन समाप्त करता हूं।’गुरुवार को राजनाथ सिंह सीमा सुरक्षाबल के जवानों के परिवालों से मिले। यहां उन्‍होंने लोगों के बातचीत की और इस दौरान उनके साथ सेल्‍फी लेने वालों का तांता लगा रहा है। राजनाथ, बीएसएफ में कॉन्‍स्‍टेबल भंवर सिंह के परिवार से भी उनके घर जाकर मिले। भंवर सिंह इस समय जम्‍मू-कश्‍मीर में तैनात हैं।

Comments (0)
Add Comment