बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया,मुठभेड़ जारी

शुक्रवार को सुबह हुए इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

(एन एल एन मीडिया-न्यूज़ लाइ व नाऊ) : शुक्रवार को बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ अभी जारी है। कुछ जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें वहां से बाहर निकालने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह सर्चिंग के दौरान जिले के भद्रकाली थाने के पास आईपेंटा में सुरक्षाबल और नक्सली आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से हुई फायरिंग में 7 नक्सली मारे गए। वहीं कुछ जवान भी घायल हुए।सुरक्षाबलों ने अभी तक एक एसएलआर, एक थ्री नाॅट थ्री की रायफल, एक रिवाल्वर, 4 एसबीबीएल, 6 राकेट लाॅन्चर, 3 ग्रेनेड बरामद किया है।सूचना के मुताबिक इस ऑपरेशन को ग्रे-हाउंड टीम ने अंजाम दिया है। गौरतलब है कि ग्रे हाउंड फोर्स ने ही होली के दिन 3 मार्च को शादी समारोह में पहुंचे नक्सलियों पर हमला बोला था। इस घटना में भी 7 महिला माओवादियों समेत 10 माओवादी मारे गए थे।22 अप्रैल को सुबह भामरागढ़ तहसील में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे कसनापुर-बोरिया जंगल क्षेत्र में इंद्रावती नदी तट पर विशेष अभियान दल (सी-60) के कमांडो और सीआरपीएफ की 9वीं बटालियन के जवानों ने मिलकर मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया था। 16 की नक्सलियों की बॉडी उसी दिन बरामद हुई थी।अगले दिन और 11 नक्सलियों की डेड बॉडी इंद्रावती नदी में बहते हुए मिली थी।इनमें दो डिविजनल कमांडर- साईनाथ और श्रीनू भी शामिल थे। दोनों पर राज्य सरकार ने 16-16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। साईनाथ के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 75 तो वहीं श्रीनू के खिलाफ 82 मामले दर्ज किए गए थे।- 13 मार्च 2018 को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर एंटी लैंड माइन व्हीकल को उड़ा दिया था। इसमें 9 जवान शहीद और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।24 अप्रैल 2017 को सुकमा के दोरनापाल में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग पार्टी के रूप में निकली थी। नक्सलियों ने एंबुश में फंसा हमला कर दिया जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हो गए।11 मार्च 2017 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था जिसमें 11 जवान शहीद हो गए थे।मार्च 2017 में बस्तर में हुए नक्सली हमले में CRPF की 219वीं बटालियन के जवान शहीद हो गए थे।अप्रैल 2015 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों के बिछाए बारूदी सुरंग के फटने से सुरक्षा बल के 4 जवान शहीद हो गए जबकि 8 घायल हो गए थे।12 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमला हुआ था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे और 14 लोगों की मौत हो गई थी।11 मार्च 2014 को झीरम घाटी में फिर हमला हुआ था जिसमें 14 जवान शहीद हो गए थे।25 मई 2013 झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था। जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे।6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था जिसमें 76 जवान शहीद हो गए थे।

Comments (0)
Add Comment