गांधीनगर: बीजेपी पर 1 करोड़ रुपये का आफर देने का आरोप लगाने वाले पाटीदार आंदोलन के नेता नरेंद्र पटेल ने सबूत के तौर पर एक ऑडियो क्लिप भी पेश की है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इसमें उसी ऑफर को लेकर बातचीत की जा रही है. आपको बता दें कि एनडीटीवी की ओर से इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पिछले ही हफ्ते ही नरेंद्र पटेल ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी में शामिल हो चुके वरुण पटेल के माध्यम से उनको रुपयों की पेशकश की गई थी और एडवांस के तौर पर उनको 10 लाख रुपये भी दिए गए थे.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदारों को बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने पाले में लाने के लिए जुटी हुई है. इस आंदोलन की अगुवा रहे हार्दिक पटेल के सहयोगी वरुण पटेल और रेशमा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उधर ओबीसी-एससी-एसटी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में चले गए हैं. इसी बीच नरेंद्र पटेल जिनके बीजेपी में जाने की चर्चा थी उन्होंने प्रेस कांन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है.