(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। 3 दिसंबर को यूपी के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हुई हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट की पत्नी ने एक बड़ा खुलासा किया है। प्रशांत की पत्नी का कहना है कि कल(27 जनवरी) इंस्पेक्टर सुबोध का जो मोबाइल मेरे घर से उठाया है वह पुलिस ने ही यहां रखा था। प्रशांत की पत्नी ने आगे बताया कि पुलिस हमारे घर पर ये कहकर आई कि उनके पास तलाशी का वारंट है। उन्होंने पूछा कि प्रशांत का कमरा कौन सा है। दो पुलिसवाले अंदर गए और उन्होंने ड्रेसिंग टेबल पर एक फोन रख दिया। जब हमने उनसे ये कहा कि यह हमारा नहीं है तो उन्होंने हमसे चुप रहने को कहा। पुलिस वो फोन खुद अपने साथ लाई थी। गौरतलब है कि बुलंदशहर हिंसा के बाद हुई इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रशांत नट को मुख्य आरोपी बनाया है और 27 जनवरी को उसके घर पर तलाशी के लिए पहुंची थी। बता दें कि प्रशांत की गिरफ्तारी पुलिस ने 27 दिसंबर को की थी।
स्याना बवाल मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने हिंसा का शिकार हुए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का सीयूजी नंबर वाला मोबाइल शनिवार रात हत्या के आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद कर लिया। पुलिस को घर से कुल छह मोबाइल मिले हैं। स्याना की चिंगरावठी चौकी पर 3 दिसंबर, 2018 को हुए बवाल के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध और एक युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी। बवाल के बाद से ही इंस्पेक्टर सुबोध के सीयूजी नंबर समेत तीन मोबाइल गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा था। पुलिस हत्यारोपी प्रशांत और कलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। पुलिस ने प्रशांत को कस्टडी रिमांड पर भी लिया था। पुलिस इसके बावजूद इंस्पेक्टर के तीन मोबाइल और पिस्टल बरामद नहीं कर सकी थी। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, सूत्रों से जानकारी मिली थी कि प्रशांत के घर पर ही शहीद इंस्पेक्टर का मोबाइल है। पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार रात प्रशांत के घर दबिश दी। घर से मिले छह मोबाइल में एक शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का है।