ब्रिटेन : संसद से ब्रेक्जिट हुआ पास, इस महीने के अंत तक ब्रिटेन ईयू से हो जाएगा अलग।

टेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ईयू से अलग होने के समझौते को 231 के मुकाबले 330 मतों से मंजूरी प्रदान कर दी।
ब्रिटेन :  संसद से ब्रेक्जिट हुआ पास, इस महीने के अंत तक ब्रिटेन ईयू से हो जाएगा अलग।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  ब्रेग्जिट पर आख़िरकार ब्रिटेन ने फ़ैसला ले लिया है।  सरकारों को गंवाने और देश में जबर्दस्त विभाजन देखने के बाद ब्रिटेन की संसद ने गुरुवार को आखिरकार ब्रेक्जिट को मंजूरी प्रदान कर दी। इस तरह इस महीने के आखिर तक ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन (EU) से अलग होने वाला पहला देश बन जाएगा। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ईयू से अलग होने के समझौते को 231 के मुकाबले 330 मतों से मंजूरी प्रदान कर दी। इसके पारित होने के बाद समर्थक सांसदों ने जमकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि ब्रिटेन की जनता ने 2016 में हुए जनमत संग्रह में बेक्जिट पर मुहर लगाई थी। ब्रेक्जिट को लेकर अनिश्चितता के दौर में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में आई गिरावट की भरपाई फिलहाल संभव नहीं दिखती। यह बात बैंक ऑफ इंग्लैंड के निवर्तमान गवर्नर मार्क कार्नी ने गुरुवार को कही। ब्रेक्जिट को लेकर अनिश्चितता खत्म होने से जीडीपी ग्रोथ में सुधार की संभावना है। लेकिन अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मंदी का भी दबाव है। ऐसे में अर्थव्यवस्था में पहले जैसी मजबूत स्थिति आ पाना संभव नहीं है। वैसे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था प्रगति कर रही है और मंहगाई भी नियंत्रण में है। इस स्थिति से घरेलू निवेशकों का भरोसा लौटेगा और वे बाजार में ज्यादा धन लगाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार बनी रहेगी। कार्नी का कार्यकाल मार्च में पूरा होगा। उनके इस बयान के बाद ब्रिटिश पाउंड की कीमत यूरो और डॉलर की तुलना में आधा प्रतिशत गिर गई। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कंजरवेटिव सरकार बहुमत के अभाव में इस प्रस्ताव को संसद में पारित कराने में चार बार विफल रही थी। तीन बार विफल रहने पर टेरीजा मे को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Comments (0)
Add Comment