ब्ल्यू व्हेल के बाद मोमो चैलेंज ने ली राजस्थान में छात्रा की जान, माता पिता हो जाएं सावधान।

मोमो चैलेंज के चलते दसवीं कक्षा की एक मासूम छात्रा ने जन्‍मदिन के तीन दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सावधान! पैरेंट्स कृपया ध्यान दें। खतरनाक खेल ब्लू व्हेल के बाद अब प्रदेश में मोमो चैलेंज ने अपनी गंदगी फैलानी शुरू कर दी है। इस गंदे खेल से प्रदेश में पहली मौत हो चुकी है। अजमेर जिले के ब्यावर में मोमो चैलेंज से हुई मौत ने सनसनी फैला दी है। प्रदेश में मोमो चैलेंज के चलते दसवीं कक्षा की एक मासूम छात्रा ने जन्‍मदिन के तीन दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 15 वर्षीय छात्रा छवि के सुसाइड करने की घटना हालांकि 31 जुलाई की है। जब उसके मोबाइल की ब्राउजर हिस्ट्री चैक की, इसमें मोमो चैलेंज गेम के नियम शो हो रहे थे। इससे उसके मोमो चैलेंज से सुसाइड करने की पुष्टि होती है।

Comments (0)
Add Comment