(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाक की नापाक हरकत निरंतर जारी है, बता दें कि शनिवार को भारतीय जवान संदीप थापा पाकिस्तान द्वारा किये गए सीजफायर उल्लंघन में शहीद हो गए। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय जवान संदीप थापा शहीद हो गए थे। उनका पार्थिक शरीर रविवार को देहरादून स्थित राजवाला गांव में लाया गया। तिरंगे में लिपटा हुआ जांबाज जवान का पार्थिव शरीर देखकर परिवारवालों की आंखों से आंसू छलक पड़े। राजवाला गांव में जब संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा, उस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पर जुट चुके थे। किसी के हाथ में शहीद संदीप थापा की तस्वीर वाला पोस्टर था, कुछ लोग तिरंगा झंडा भी थामे हुए थे। लोगों ने पार्थिव शरीर देखकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा पर लगातार नापाक हरकतें जारी हैं। पाकिस्तान की तरफ से सीमा को अशांत करने की कोशिशें जारी हैं। जवाब में भारतीय सेना हर एक हरकत का मुहतोड़ जवाब दे रहीं हैं ।