भारत ने दी पाक को चेतावनी, समय पर नहीं आई समझौता एक्सप्रेस तो जीरो लाईन से भेजी जाएगी वापिस

घने कोहरे के चलते जहां उत्तर भारत इसकी चपेट में हैं। वहीं भारत-पाक के बीच शिमला समझौता के तहत दौड़ने वाली समझौता एक्सप्रैस भी लेट चल रही है जिसके चलते भारत ने पाक को चेतावनी दी है कि अगर ट्रेंन समय से नहीं पहुंची तो उसे जीरो लाईन से ही वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।



साल के पहले ही दिन समझौता एक्सप्रैस का टाईम टेबल बिगड़ गया है इसलिए ट्रेंन दो घंटे देर से पहुंची। इस पर भारत ने पाक रेलवे को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा, समझौता एक्सप्रैस समय से भेजें। अगर समय से न आई तो भारत जीरो लाइन से ही उसे पाक लौटा देगा और गेट नहीं खोलेगा।

अटारी रेलवे स्टेशन से जुड़े वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि समझौता एक्सप्रैस सोमवार को दोपहर 2.20 बजे भारत पहुंची। जबकि समय दोपहर 12.30 बजे है। वहीं, चैकिंग के बाद पाक के लिए तीन बजकर 40 मिनट पर भेजा गया।




सर्दियों में कोहरा की वजह से पाकिस्तान से आने-जाने के दौरान चैकिंग प्रणाली में दिक्कतें आ रही हैं। जिसका विरोध भारतीय रेलवे ने पाकिस्तान रेलवे से किया है।

Comments (0)
Add Comment