(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : स्वीडिश कंपनी Ikea ने हैदराबाद में अपना पहला स्टोर शुरू कर दिया है. दूसरों से काफी सस्ते दामों में अपना सामान बेचने के वादे के साथ इस कंपनी ने अपने स्टोर की शुरुआत की है.
इस कंपनी ने जब पहले दिन अपना स्टोर खोला, तो वहां लंबी-लंबी कतार लग गईं. स्टोर के कर्मचारियों के लिए लोगों को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो गया. स्टोर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. इससे यहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी.
बता दें कि स्वीडिश कंपनी Ikea ने हैदराबाद में अपने पहले स्टोर के साथ भारत में एंट्री की है. कंपनी का यह पहला स्टोर 4 लाख स्कॉयर फुट के क्षेत्र में फैला है. यहां फर्नीचर से लेकर घर का हर सामान मौजूद है. इसके अलावा एक बड़ा रेस्तरां भी है.
स्टोर को लेकर लोगों का उत्साह देखकर कंपनी के अधिकारी भी खुश हैं. कंपनी ने कहा है कि अगले साल जैसे ही वह मुंबई में अपना पहला स्टोर खोलेगी. वैसे ही वह ऑनलाइन शॉपिंग भी शुरू कर देगी.
कंपनी की रणनीति सामान को काफी सस्ते दामों में बेचने की है. इसका संकेत Ikea के ग्लोबल सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन पहले ही दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हम काफी धारदार रणनीति अपनाने वाले हैं. हम काफी सस्ते दामों पर अपने उत्पाद बेचेंगे.
Ikea इंडिया अपने स्टोर में 7500 से ज्यादा उत्पाद पेश करेगा. यहां पर एक हजार से ज्यादा उत्पादों को 200 रुपये व उससे सस्ते दामों पर बेचेगा. वहीं 500 उत्पाद सिर्फ 100 रुपये या उससे कम में बेचे जाएंगे.