(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भोपाल में जीका अब तक पॉजिटिव मिले 44 मरीजों में से 93 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं। इन मरीजों में 15 महिलाएं 21 से 30 साल तक की उम्र की हैं, जिनमें 8 गर्भवती हैं। जबकि 20 साल की उम्र तक की 7 लड़कियां और 8 लड़के जीका पॉजिटिव हैं। यह खुलासा एम्स भोपाल से नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अजय बरोनिया को भेजी गई पॉजिटिव मरीजों की डेटा एनालिसिस रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के आधार पर नेशनल हेल्थ मिशन के अफसरों ने भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी को जीका पॉजिटिव मरीजों में शामिल गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सेहत में हो रहे बदलावों की रिपोर्ट हर सप्ताह बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जीका संक्रमण को रोका जा सके।