मंडी जिला के सराज क्षेत्र में एक निजी बस दुघर्टनाग्रस्त हुई, हादसे में चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि मणिमहेश प्राइवेट बस में सवार होकर चच्योट तहसील देवधार पंचायत के सलाहर गांव के कुछ लोग थुनाग तहसील की चिउणी पंचायत के मजडवार गांव में एक विवाह समारोह के लिए गए हुए थे इस बीच वापस लौटती बार निहरी गांव के समीप बंजओ मोड के पास बस में लुढकी जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाती बार दाम तोड दिया। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस के जवान मौके की तरफ रवाना हो गए हैं 12 घायल को उपचार के लिए थुनाग पीएसी में पहुंचाया गया है डीसी मंडी संदीप कदम है बस हाद्से की पुष्टि की है।