(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मूसलाधार बारिश से जूझ रही मुंबई में एक और बिल्डिंग के धराशाई होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि यह चार मंजिला इमारत डोंगरी इलाके में गिरी है। इमारत के मलबे के नीचे लगभग चालीस लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर फायर ब्रिग्रेड और ऐंबुलेंस समेत कई रेस्क्यू गाड़ियां पहुंची हैं। अधिकारियों ने बताया कि डोंगरी इलाके में कौसरबाग नाम की यह चार मंजिला इमारत है। सोमवार की दोपहर को अचानक इमारत गिर पड़ी। कहा जा रहा है कि इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए हैं। इमारत गिरने की तेज आवाज दूर-दूर तक फैल गई। धूल का गुबार उड़ा। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।