मुश्किल में फंसते जा रहे हैं जाकिर नाइक, अब महाराष्ट्र एटीएस को मिले ये नए सबूत

नई दिल्ली। विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को अब धर्म परिवर्तन कराने के नए सबूत मिले हैं। महाराष्ट्र एटीएस सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस के पकड़े गए संदिग्ध रिजवान खान के घर से एटीएस को 800 से ज्यादा धर्म परिवर्तन के कागजात मिले हैं।

सुत्रों के मुताबिक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को जो विदेशी फंड आता है, उन पैसों का इस्तेमाल धर्म परिवर्तन में किया जाता है। लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जाता था। बता दें कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस, केरल पुलिस ने आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ सहानुभूति रखने वाले दो संदिग्धों पकड़ा था।

पकड़े गए अरशद कुरैशी और रिजवान खान को विवादास्पद उपदेशक, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के जाकिर नाईक का करीबी माना जाता है। दोनों को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते और केरल पुलिस ने पिछले सप्ताह संयुक्त अभियान चलाकर मुंबई से हिरासत में लिया था।

दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी कोच्चि निवासी मेरिन उर्फ मरियम के भाई एबिन अब्राहम द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के बाद हुई है। मरियम अपने पति के साथ कथित तौर पर गायब हो गईं और वे आईएस में शामिल हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं, जिन्होंने यह स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने मेरिन का जबरन धर्म परिवर्तन कराया।

Comments (0)
Add Comment