मूसलाधार बारिश से मुंबई पानी-पानी, आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मूसलाधार बारिश से बेहाल मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों आज (20 सितंबर) को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मंगलवार दिन में शुरू हुई बारिश इतनी तेज थी कि शाम तक पूरे शहर में पानी भर गया. सड़कों पर जगह-जगह लोग फंसे दिखे. शाम को ऑफिस से लौटते वक्त पूरे शहर में ट्रैफिक की समस्या हो गई. सड़कों पर पानी भरने के चलते हालात बदत्तर हो गए. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. कई रूट पर ट्रेनें बेहद धीमी चल रही हैं, तो वेस्टर्न लाइन पर काफी देर तक वसई के आगे नहीं जा सकीं. इस रूट से आने वाले काम-काजियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

20 हवाई सेवा प्रभावित
तेज हवाएं और आसमान में घनघोर बादल छाए रहने के चलते शाम तक एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक ही रह गई, जिसके चलते आधे घंटे के लिए विमान सेवाएं रोक दी गईं और कई फ्लाइट्स को दूसरे नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.  किया गया. हालांकि फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान लैडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद एक बार फिर एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया. पीटीआई के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई में तेज बारिश हो रही है.  बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है.

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि करीब 20 विमान प्रभावित हुए जिनमें सात को हैदराबाद, वडोदरा और अहमदाबाद हवाई अड्डे की तरफ भेजा गया. मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था.

बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जताई है कि मुंबई वालों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. गुरुवार तक हालात में खास सुधार की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को बुधवार को बंद रखने का आद एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि मुंबई में खराब मौसम के चलते शाम को एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक ही रह गई. इस कारण आधे घंटे के लिए विमान सेवाएं रोक दी गईं और कई फ्लाइट्स को दूसरे नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. हालांकि फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान लैडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद एक बार फिर एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया.

शाम को ऑफिस से निकलने पर लोगों को हुई ज्यादा परेशानी.

इससे पहले रविवार को मौसम विभागग ने कहा था कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है. ऐसे में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मुंबई समेत कोकण इलाके में बहुत तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मुंबई पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन

कंट्रोल रूम – 100/02525297023/02525297004

मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 09730711119/09730811119

वसई बीट मार्शल हेल्पलाइन – 09112029074

Comments (0)
Add Comment