मेघालय-शिलांग : मेघालय लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर अज्ञात हमलावरों ने किया पेट्रोल बम से हमला

शिलांग शहर के पुलिस अधीक्षक स्टीफन रिनजाह ने बताया, 'हमलावरों ने एमपीएससी सचिव डब्लू.एम. बूथ के कमरे में पेट्रोल बम फेंका। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।'
मेघालय-शिलांग : मेघालय लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर अज्ञात हमलावरों ने किया पेट्रोल बम से हमला

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मेघालय लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के कार्यालय पर मंगलवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि हमले में किसी को भी कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला हॉर्स शू बिल्डिंग में सुबह करीब 8 बजे हुआ।
शिलांग शहर के पुलिस अधीक्षक स्टीफन रिनजाह ने बताया, ‘हमलावरों ने एमपीएससी सचिव डब्लू.एम. बूथ के कमरे में पेट्रोल बम फेंका। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।’ बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों की विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई।

Comments (0)
Add Comment