मेसी बने 2018 में 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

स्पेनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने लेवान्ते को 5-0 से हरा दिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : स्पेनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने लेवान्ते को 5-0 से हरा दिया। इस मैच में बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी ने हैट्रिक गोल किया। इस सीजन में यह उनका पहला हैट्रिक है। उनके नाम कुल 49 और ला लीगा में 31 हैट्रिक गोल है। मेसी ने इस साल अपना 50वां गोल भी पूरा कर लिया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर हैं।इस मैच में जीत के बाद बार्सिलोना की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। लेवान्ते के खिलाफ मेसी के अलावा लुईस सुआरेज और गेरार्ड पीके ने गोल किए।मेसी ने पिछले नौ साल में आठ बार एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा गोल किए। इस साल उनके बाद सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रोबर्ट लेवेंदोस्की दूसरे नंबर हैं। दोनों ने इस साल 46 गोल किए हैं।

 

Comments (0)
Add Comment