(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांच बार विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया में अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार को यहां एक समारोह में मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया का एंबेसडर घोषित किया।इस अवसर पर आदिवारी उत्पादों के चार वीडियो विज्ञापन को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें मैरीकॉम इनका प्रचार कर रही हैं। ट्राइब्स इंडिया भारतीय आदिवासी समाज द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करता है। इसकी देशभर में दुकान और बिक्री केंद्र हैं।मैरीकॉम ने समारोह के दौरान कहा कि एक अच्छी पहल के लिए वह जनजातीय मामलों की ब्रांड दूत बनकर खुश हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं मणिपुर से हूं और उम्मीद करती हूं कि ट्राइब्स इंडिया के साथ मेरे जुड़ाव से जनजातीय समुदाय के जीवन में बड़ा वित्तीय और आर्थिक बदलाव आएगा। मैं अपनी तरफ से जनजातीय लोगों की मदद करने की कोशिश करूंगी।’ इस दौरान पंच तंत्र एक्सक्यूसिव कलेक्शन भी पेश की गई जो पांरपरिक जनजातीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद हैं।