याद रहे कि मोटो जी5 प्लस को मोटो जी5 के साथ सबसे पहले फरवरी महीने में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। इस दौरान ही कंपनी ने साफ तौर पर कहा था कि दोनों ही फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। ऐसा लगता है कि कंपनी अपने वादे पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मोटो जी5 की कीमत 14,000 रुपये के आसपास है। भारत में भी दाम इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
बता दें कि मोटो जी5 में 5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फोन के 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा।
मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।