यौन शोषण के मामलें में 30 वर्षीय पीड़िता ने की खुदकुशी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तिरुपति स्थित एसवी मेडिकल कॉलेज के तीन प्रोफेसरों पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने मंगलवार को चित्तूर जिले के अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलते ही आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

30 वर्षीय पीड़िता ने अप्रैल में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को लिखित शिकायत देकर बाल रोग विभाग के तीन प्रोफेसरों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए मई में एक समिति का गठन कर दिया था। इस बीच परास्नातक परीक्षा में फेल होने पर छात्रा तनाव में रहने लगी।

उसने अपने दोस्तों से प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत करने के चलते कॉलेज पर जानबूझकर फेल करने की बात भी कही थी। वहीं छात्रा के परिजनों का आरोप है कि समिति ने आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी और तीनों प्रोफेसरों ने मीडिया में आकर छात्रा को ही मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दे दिया। इससे भी बेहद वह परेशान रहती थी।

Comments (0)
Add Comment