(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मेले और भीड़ वाली जगहों पर अपराधी प्रकृति के लोग बेखौफ होकर घूमते हैं। लेकिन इजरायल के क्राइम कंट्रोल इन क्राउड सिस्टम से राजकोट के प्रसिद्ध जन्माष्टमी मेले में इंटेलीजेंट पेट्रोलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इस तीसरी आंख से कोई अपराधी बच नहीं पाएगा। इस तकनीक से लोगों के चेहरे और आवाज के नमूने नियंत्रण कक्ष तक पहुंचते रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में जैसे ही किसी अपराधी का चेहरा या आवाज मैच होगा, तो वहां से तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा जा सकेगा। राजकोट के पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी मेले से राज्य में पहली बार इस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी इजरायल यात्रा के दौरान इस सिस्टम को पसंद किया था। अग्रवाल ने बताया कि इजरालयल, कनाडा व गुजरात की टीमें मिलकर इस सिस्टम का संचालन करेगी।