नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण के मामले में सोमवार को सजा होने के बाद मंगलवार को हरियाणा के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम संचालक रामपाल के मामले में फैसला आने वाला है. खबरों के मुताबिक रामपाल पर मंगलवार दोपहर 2 बजे फैसला आने की संभावना है. रामपाल के खिलाफ देशद्रोह समते कई मामले दर्ज हैं. इससे पहले हिसार कोर्ट ने 29 अगस्त तक के लिए फैसला टाल दिया था.
किन मामलों में आना है फैसला ?
बता दें कि 18 नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल और अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोककर बंधक बनाने के ये दो मामले हैं, जिनमें मंगलवार को फैसला आ सकता है. एक मुकदमे में रामपाल समेत पांच अन्य लोग और दूसरे मुकदमे में रामपाल समेत छह अन्य लोग आरोपी हैं.
हिसार सेंट्रल जेल में चल रही है सुनवाई
रामपाल के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई हिसार की सेंट्रल जेल वन में बनाई गई स्पेशल कोर्ट में चल रही है. दरअसल रामपाल की हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान भारी तादाद में रामपाल के समर्थक पहुंच जाते थे, जिससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने और इन लोगों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इसी वजह से हिसार की सेंट्रल जेल में ही एक स्पेशल कोर्ट बनाकर इन मामलों की सुनवाई चल रही है.