रेप फिर नाबालिग की हत्या, विरोध में अपनी बेटी को लेकर स्टुडियो पहुंचीं ऐंकर

खबर पढ़ने के दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ ही रही।

(न्यूज़ लाइव नाऊ) इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या करने के मामले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के ही एक न्यूज चैनल की ऐंकर ने इस दिल दहला देनेवाली घटना का एक अनोखे अंदाज में विरोध किया। समा चैनल की यह ऐंकर इस घटना के विरोध में अपनी बेटी को लेकर स्टूडियो आ गईं और उस बच्ची की हत्या की खबर पढ़ने के दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ ही रही। किरण नाज नाम की यह ऐंकर जब अपनी बेटी को गोद में लेकर यह खबर पढ़ रही थी तब वह भावुक होने के साथ-साथ इस घटना से काफी आहत नजर आ रही थीं। अपने प्रोग्राम की शुरुआत में किरण कहती हैं, ‘आज मैं किरण नाज नहीं हूं एक मां हूं।’ इसके साथ ही इस विडियो में किरण देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाती नजर आती हैं और कहती हैं कि आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है। आपको बता दें वह बच्ची पिछले गुरुवार को रोड कोट इलाके में अपने घर के पास ही ट्यूशन गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद परिवार को एक विडियो मिला, जिसमें वह किसी अजनबी के साथ पीरोवाला रोड पर नजर आई थी। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, मंगलवार को बच्ची को ढूंढने के लिए नियुक्त एक पुलिस कॉन्सटेबल को कूड़े के ढेर से बच्ची का शव मिला। पुलिस ने कहा कि बच्ची की चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि वह खुद व्यक्तिगत तौर पर मामले की निगरानी करेंगे।

Comments (0)
Add Comment