रोहतांग में 4 इंच ताजा बर्फ, मढ़ी-कोकसर में भी हुई वर्फवारी

मनाली: मौसम ने फिर करवट ली है और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। पर्यटक स्थल रोहतांग की बात करें तो दर्रे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। रोहतांग में अभी 4 इंच से अधिक बर्फ गिर चुकी है। इसी के साथ ही लाहौल घाटी का कुल्लू से संपर्क कट गया है। रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने से सभी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।





इसके अलावा मढ़ी में 2 इंच और कोकसर में 3 इंच बर्फ गिरी है। दोनों ओर से आर-पार होने वाले वाहन मढ़ी और कोकसर से वापस लौट आए हैं। एचआरटीसी की बस सेवा भी मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल बंद कर दी गई है। एचआरटीसी के आरएम मंगल चन्द मनेपा ने बताया कि मौसम के हालात को देखते हुए केलांग-मनाली मार्ग पर बस सेवा बंद कर दी है।


जाहिर है प्रदेश के निचले इलाकों में भी दिनभर ठंडी हवाओं के साथ धूप व छांव का क्रम चलता रहा। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद शिकरवेद, हामटा जोत, हनुमान टीबा, दशोहर की पहाड़ियां, भृगु लेक, इंद्र किला और समस्त ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।

लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाले कुंजम जोत, चन्द्रताल, बड़ा व छोटा शिगरी गेलशियर, बारालाचा दर्रा, शिंकुला दर्रा, दारचा, छीका रारीक सहित जिस्पा, शटिंगरी, केलांग, करदंग, कोकसर, सिसु, गोंदला सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरी हुई है।

Comments (0)
Add Comment