लाहौल स्पीति लाहौल में रोपसंग नाले के निकट एक ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरा। ट्रक के खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौत हो गई। ख़बर मिलाने पर पुलिस ने शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की वजह लापरवाही है या तकनीकी समस्या इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ये ट्रक रोपसंग नाले के पास अचानक अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक निवासी भुंतर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खाई में ट्रक गिरा होने पर राहगीरों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी थी।