लिट्टे चीफ प्रभाकरन का जन्मदिन मनाया गया कोयंबटूर में

तमिलनाडु के कोयंबटूर में लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम (लिट्टे) के दिवंगत नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन की शनिवार को 63वीं जयंती मनाई गई। थंथई पेरियार द्रविड़र कझगम (TPDK) पार्टी ने प्रभाकरन का जन्मदिन समारोह मनाया।

राज्य में दिनाकरन की जयंती मनाने से तमिल राजनीति में बड़ी हलचल पैदा हो सकती है। पिछले वर्ष श्रीलंका के तमिल बहुल जाफना शहर के एक विश्वविद्यालनय में प्रभाकरन की जयंती मनाई गई थी। जाफना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र, अकादमिक और गैर अकादमिक स्टाफ ने विश्वविद्यालय के कैलासपति सभागार में केक काटकर उसकी जयंती मनाई थी।

गौरतलब है कि श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में एक अलग तमिल राज्य के लिए प्रभाकरन ने लिट्टे की स्थापना की थी। श्रीलंका में करीब 3 दशक तक गृहयुद्ध चला था।

यह गृह युद्ध मई 2009 में प्रभाकरन की मौत के बाद खत्म हुआ था। सेना ने प्रभाकरन और उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया था।

Comments (0)
Add Comment