शक में कर दी पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अवैध संबंध का संदेह होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के गडौरी खुर्द गांव में 10 और 11 अक्तूबर की दरम्यानी रात को राजेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कंचन (30) के सिर पर मसाला पीसने वाली सिल से हमला करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने ग्राम प्रधान शारदा देवी से कहा कि बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है.

ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंचन का शव कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में शक होने पर पुलिस ने राजेन्द्र से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी के कत्ल का जुर्म कुबूल कर लिया. राजेन्द्र को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे मर्द से नाजायज रिश्ते थे. बहरहाल, पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.

 

Comments (0)
Add Comment