शिवराज का राहुल पर कटाक्ष- जो कभी पूजा की थाली नहीं पकड़ी, वो अब तिलक लगवा रहे

गुजरात दौरे पर गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में विकास की जमकर तारीफ तो की ही साथ ही साथ कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “आज गुजरात में आ कर मन अत्यंत आनंदित हो गया. सूरत से अंकलेश्वर आते वक्त विकास की गति का अनुभव होता है. यहां की हवा में एक अनोखी ऊर्जा है.”

आपको बता दें कि गुजरात के अंकलेश्वर में शिवराज सिंह गुजरात गौरव यात्रा में भी शामिल हुए और उसके बाद वहां एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा और गुजरात गौरव यात्रा दोनों ही कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देख उत्साहित शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, “आज अंकलेश्वर में गुजरात गौरव यात्रा में शामिल हुआ और जनता का स्नेह एवं उत्साह देखकर अभिभूत हूं. यह विकास और विश्वास का उत्साह है.”

जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पं. नेहरू के समय चीन ने हमारी जमीन हड़प ली और आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत चीन से आंख में आंख डालकर बात कर रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो भारत एक न होता और उनके हाथ में कमान होती तो कश्मीर समस्या न होती.”

राहुल पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा, “अब तक जिन्होंने कभी अपने हाथों में पूजा की थाली नहीं पकड़ी, वे मंदिरों में जा-जा कर बड़े-बड़े तिलक लगवा रहे हैं.”

कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस को विकास नहीं दिखाई देता, क्योंकि इन्हें घोटाले करने और देखने की आदत है. कांग्रेस के घोटालों की लंबी लिस्ट है. कांग्रेस ने सब जगह घोटाले किए, हवा में, जमीन में, आसमान में, पानी में. कांग्रेस विकास नहीं, बल्कि केवल घोटाले करने में ही माहिर है.”

Comments (0)
Add Comment