(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): इस साल की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। पॉलिसी के एलान के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति पेश होने के बाद गुरुवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहा शेयर बाजार ने तेजी पकड़ ली और सेंसेक्स 197.84 उछल कर 41,340.50 पर ट्रेड करने लगा। वहीं निफ्टी भी 61.70 अंक चढ़ कर 12,150.85 पर कारोबार कर रहा है। बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति पेश होने से पहले शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 0.33 फीसदी यानी 137.78 अंक उछलकर 41,280.44 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50.45 अंक की बढ़त के साथ 12,139.60 के स्तर पर खुला। इसके बाद अब सेंसेक्स की चाल धीमी हो गई है और वह लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और फार्मा शामिल हैं।शुरुआती कारोबार में सुबह 9:25 बजे 113.6 अंकों की तेजी के साथ 41,256.29 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 49.55 अंकों के साथ 12,138.70 अंक पर। गुरुवार को अडाणी पोर्ट्स, वेदांता लिमिचेड, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, सिप्ला, जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 66.47 अंक की बढ़त के बाद 40,209.13 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक की बढ़त के बाद 12,120 के स्तर पर। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत की बढ़त लेकर 41,142.66 अंक पर और निफ्टी 0.91 प्रतिशत की मजबूती लेकर 12,089.15 अंक पर बंद हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 248.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक इस बार नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है तथा आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाये रख सकता है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजारों की मदद की। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहा था। बुधवार को वाल स्ट्रीट भी तेजी में बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) 4 से 6 फरवरी तक चली समीक्षा बैठक के बाद मौजूदा वित्त वर्ष की छठी और अंतिम मौद्रिक नीति गुरुवार को पेश करने जा रहा है। आम लोगों के साथ शेयर बाजार और उद्योग की नजर अब आज आने वाली मौद्रिक नीति पर टिकी है। रिजर्व बैंक ने पिछले साल छह बैठकों में पांच बार नीतिगत दरों में बदलाव किया। हालांकि, मौजूदा समय में महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए रिजर्व बैंक की ओर से दरों में कटौती की उम्मीद कम है। यह 2020 की पहली मौद्रिक नीति है। यह ऐसे समय आ रही है, जब बजट पेश किया जा चुका है और जीडीपी अपने 6 साल के निचले स्तरों पर है और दिसंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछली मौद्रिक नीति में भी आरबीआई ने रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा था। रिवर्स रेपो रेट भी 4.90 फीसदी पर बरकरार है. रिजर्व बैंक ने CRR 4 फीसदी और SLR 18.5 फीसदी पर बनाए रखा है। RBI ने इससे पहले लगातार 5 बार ब्याज दरों में कटौती की थी।