श्रीनगर. यहां एयरपोर्ट पर सोमवार को एंटी-हाइजैकिंग दस्ते ने 2 ग्रेनेड ले जाते हुए एक आर्मी जवान को अरेस्ट किया है। जवान का नाम भूपल मुखिया बताया जा रहा है। वो दार्जिलिंग का रहने वाला है। भूपल फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था।
– भूपल ने बताया कि मामले में जूनियर लेवल के अफसर भी शामिल हैं।
– मुखिया के बैग से ग्रेनेड बरामद हुए। उसने जांच में बाद में बताया कि वह दिल्ली में किसी को ये बैग देने जा रहा था। वह उड़ी में 17 जेएंडके राइफल्स में तैनात है।
– बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट को देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक माना जाता है।
– बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी टनल का इनॉगरेशन किया था। इस प्रोग्राम के कुछ देर बाद श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और 14 जवान घायल हो गए।