श्रीनगर एयरपोर्ट पर ग्रेनेड के साथ जवान अरेस्ट, एंटी-हाइजैकिंग दस्ते ने 2 ग्रेनेड ले जाते हुए पकड़ा

श्रीनगर. यहां एयरपोर्ट पर सोमवार को एंटी-हाइजैकिंग दस्ते ने 2 ग्रेनेड ले जाते हुए एक आर्मी जवान को अरेस्ट किया है। जवान का नाम भूपल मुखिया बताया जा रहा है। वो दार्जिलिंग का रहने वाला है। भूपल फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था।

– न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जांच के दौरान जवान ने ग्रेनेड होने की बात स्वीकारी। कहा कि वह नदी से मछली पकड़ने के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल करने वाला था।
– भूपल ने बताया कि मामले में जूनियर लेवल के अफसर भी शामिल हैं।
– मुखिया के बैग से ग्रेनेड बरामद हुए। उसने जांच में बाद में बताया कि वह दिल्ली में किसी को ये बैग देने जा रहा था। वह उड़ी में 17 जेएंडके राइफल्स में तैनात है।
– बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट को देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक माना जाता है।
– बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी टनल का इनॉगरेशन किया था। इस प्रोग्राम के कुछ देर बाद श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और 14 जवान घायल हो गए।
newslivenowpoliceShri Nagar Airport
Comments (0)
Add Comment