श्रीनगर: पंथा चौक पर पुलिस बस पर आतंकी हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर के पंथाचौक में पुलिस बल पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ है. आतंकी हमले में 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

सूचना मिलते ही इलाके में यातायात रोक दिया गया है. गोलियों की आवाज के चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. इलाके को घेर लिया गया है. पुलिस दस्ते पर हमले के बाद तुरंत पास के कैंपों से सेना और पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है. खबरों की मानें तो आतंकवादी आत्मघाती हमले के रूप में इसे अंजाम देने की फिराक में थे.

चौक के आसपास कई ऐसी इमारतें हैं जहां आतंकवादियों के छुपे होने की संभावना बताई जा रही है.

Comments (0)
Add Comment