जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस थाने के बाहद ग्रेनेड से हमला किया गया है। खानयार पुलिस स्टेशन के बाहर हुए धमाके में 1 नागरिक की मौत हो गई। हमले में 4 पुलिसकर्मी व एक नागरिक घायल भी हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट खानयार में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के निकट हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड विस्फोट सड़क के किनारे हुआ। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।