करीब तीन दशक से उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस ने गेमचेंजर प्लान के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव प्रचार के जरिए सक्रिय राजनीति में उतारने का मन बना चुकी है.
इसके लिए कांग्रेस का ट्रम्प कार्ड मानी जा रही प्रियंका 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में एक रैली को संबोधित करेंगी.
लखनऊ की इस रैली में प्रियंका करीब 60 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. बता दें इससे पहले प्रियंका सिर्फ रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर तक ही प्रचार करती थीं. लेकिन इस नए प्लान के तहत वे प्रदेश के महत्वपूर्ण विधान सभा में कांग्रेस के लिए वोट मांगती नजर आएंगी.
29 जुलाई की रैली में प्रियंका के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद और तमाम अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि गांधी परिवार से आज भी लोगों का लगाव है और अगर प्रियंका प्रचार का कमान संभालती हैं तो निश्चित रूप से उसे आगामी विधान सभा चुनाव में उसे फायदा होगा.
सोनिया वाराणसी में करेंगी रैली
प्रियंका के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष भी अपने चुनाव प्रचार का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगी. इस रैली में करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
सोनिया के साथ इस रैली में प्रियंका, राहुल, शीला राज बब्बर और नेता भी मौजूद रहेगी.
प्रशांत किशोर की रणनीति के तहत होगी प्रियंका की रैली
सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने प्रियंका की रैली का पूरा खाका तैयार किया है. जिसके मुताबिक ही प्रियंका अपनी रैली करेंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका 100 रैली कर सकती हैं.