सपा में वर्चस्व की जंग जारी, शिवपाल के नजदीकी नेताओं को निकाला

समाजवादी पार्टी में अब भी वर्चस्व की जंग जारी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच नेताओं को पार्टी से निकाल दिया।
राजेश यादव, मोहम्मद शाहिद, दीपक मिश्रा, राकेश यादव व कल्लू यादव को पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने के कारण निष्कासित करने की बात कह‌ी गई।
गौरतलब है कि दीपक मिश्रा सहित कई निष्कासित नेता सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी हैं।
इसके पहले शिवपाल ने यूपी विधानसभा चुनाव में हार के लिए अखिलेश को दोषी ठहराते हुए सेकुलर मोर्चा बनाने की बात कही थी।
यादव परिवार में वर्चस्व को लेकर जंग जारी ‌है, जबकि सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव ने इससे इनकार किया है।
Comments (0)
Add Comment