सबरीमाला मामला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ हजारों श्रद्धालु सड़कों पर उतरे

भगवान अयप्पा की तस्वीर लेकर और उनके भजन गाते हुए हजारों श्रद्धालु सड़क पर उतर आए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी भगवान अयप्पा के हजारों अनुयायियों ने फैसले के खिलाफ कोच्चि की सड़कों पर प्रदर्शन किया। बता दें कि 28 सितंबर को पांच जजों की संविधान पीठ ने सभी उम्र की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश का अधिकार दे दिया था। जबकि मान्यता के अनुसार वहां 10 से 50 वर्ष उम्र की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।शनिवार को शीर्ष अदालत के फैसल के खिलाफ राज्य के व्यापारिक शहर कोच्चि में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। भगवान अयप्पा की तस्वीर लेकर और उनके भजन गाते हुए हजारों श्रद्धालु सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों में शामिल अधिकांश महिलाओं ने राज्य और केंद्र की सरकारों से सदियों पुराने मंदिर की परंपरा को बचाने की अपील की। उधर, फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा निकाला जा रहा मार्च शनिवार को कोल्लम पहुंचा। मार्च 15 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी पहुंचेगा।मुंबई में एक मलयालम टीवी चैनल से बात करते हुए भूमाता ब्रिगेड की कर्ताधर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने शनिवार को जल्द ही मंदिर आने का एलान किया। उधर, उनकी इस घोषणा पर राज्य सरकार ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि तृप्ति श्रद्धालु हैं या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि उनका आना आग में घी डालने का काम करेगा। प्रदेश की माकपा की अगुआई वाली राज्य की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार कोर्ट के निर्णय को लागू कराने का मन बना चुकी है। इसी संबंध में उसने शनिवार को एक बैठक की। बता दें कि 17 अक्टूबर से मंदिर मासिक पूजा के लिए खुल रहा है।

Comments (0)
Add Comment