सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की पंचायत चौरी में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शक्ति चंद पुत्र सरिया राम (42) शनिवार को शाम करीब साढ़े आठ बजे सरकाघाट से अपने घर चौरी जा रहा था। घर के कुछ ही दूरी पर अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। उसका सिर पत्थर पर लग गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । पंचायत प्रधान रोशन लाल शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है । इसकी पुष्टि डीएसपी सरकाघाट मदन धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।