प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में साउथ एमसीडी एक कदम और आगे बढ़ गयी. साउथ एमसीडी ने अपनी वेबसाइट को नए फॉरमेट में लांच किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने साउथ एमसीडी की इस नई वेबसाइट को लांच किया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को एमसीडी पूरा कर रही है.
मनोज तिवारी ने इस मौके पर कहा कि अब एमसीडी को कूड़ा मुक्त दिल्ली की ओर बढ़ना है. तिवारी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक ली और उसमें सबको कहा है कि अगले कुछ महीने तक साफ-सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. इसके अलावा एमसीडी से डार्क स्पॉट को पहचान कर वहां स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करनी होगी ताकि डार्क स्पॉट को पूरी तरह से खत्म किया जा सके और क्राइम रेट कम किया जा सके.
कैसी है नई वेबसाइट
साउथ एमसीडी कमिश्नर पी. के. गोयल ने इस मौके पर बताया कि इस वेबसाइट के बनने से लोगों को घर बैठे ही कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी. नई वेबसाइट में लोग प्रॉपर्टी का म्यूटेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं. फिलहाल इसके लिए लोगों को जोनल दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसके अलावा तहबाजारी लाइसेंस भी अब ऑनलाइन रिन्यू किये जा सकेंगे. इसमें सबसे खास बात है कि कोई भी आवेदन ऑनलाइन आने के बाद 15 दिनों में उसकी स्वीकृति मिल जाएगी.
कमिश्नर पी. के. गोयल ने बताया कि निगम की कई सुविधाओं को पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है. जिससे लोगों को तो फायदा मिला ही साथ ही में निगम के राजस्व में खासी बढ़ोतरी हुई है.
कमिश्नर ने बताया कि अब नई वेबसाइट के बाद जल्द ही साउथ एमसीडी मोबाइल एप भी शुरू करने जा रही है जिससे लोग मोबाइल के जरिए शिकायतें कर सकें.