सूरत: पाटीदार प्रदर्शनकारियों ने जलाई दो बसें

गुजरात में सूरत के कपोदरा इलाके में मंगलवार शाम को कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसों को जला दिया. इस इलाके में पाटीदारों का दबदबा रहता है.

खबरों के मुताबिक मंगलवार की शाम सौराष्ट्र भवन में गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल की नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की थी.

समिति से जुड़े कुछ लोग भाजपा नेता ऋत्विज पटेल के कार्यक्रम के खिलाफ सौराष्ट्र भवन में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे. यह कार्यक्रम भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया था. बीजेपी पूरे राज्य में इस तरह की बैठकें आयोजित कर रही है.

पुलिस ने जैसे ही प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने कि कोशिश की तो बवाल मच गया. सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया, ‘कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया. उसके बाद उन्होंने हीराबाग सर्कल में दो बसों को आग भी लगा दी. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’
कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि कपोदरा में और आस-पास के इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है.

राज्य भाजपा की युवा शाखा के अध्यक्ष ऋत्विज पटेल ने बताया, ‘यह हंगामा बस 6-7 लोगों द्वारा खड़ा किया गया है, अन्यथा पूरा पटेल समुदाय हमारे साथ है.’

इस घटना को लेकर हार्दिक पटेल ने बताया कि उनके संगठन ने पुलिस से कहा था कि शहर के पाटिदार वर्चस्व वाले इलाके में किसी भी कार्यक्रम की अनुमति न दी जाए. उन्होंने यह भी दावा किया कि विरोध शांत था लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बिना किसी कारण ही मारना शुरू कर दिया

Comments (0)
Add Comment