सूरत : सिलेंडर लदे ट्रक में लगी भीषण आग, पास जा रही स्कूल बस चपेट में आई।

बस पर 25 बच्‍चे सवार थे जिन्‍हें बचा लिया गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गुजरात में एक भीषण हादसा हुआ। गुजरात के सूरत शहर में ऐक्सिडेंट की वजह से एलपीजी सिलिंडर लेकर जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में वहां से गुजर रही एक स्‍कूल बस भी आ गई। बस पर 25 बच्‍चे सवार थे जिन्‍हें बचा लिया गया। अग्निशमन की 5 गाड़‍ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सिलिंडर फटने की वजह से जोरदार धमाके हुए, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक सूरत के ओलपैड मसामगम से गुजर रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। इससे उस पर लदे सिलेंडरों में आग लग गई और धमाके भी होने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रही एक स्‍कूल बस भी आग की चपेट में आ गई। बस पर करीब 25 बच्‍चे सवार थे और कड़ी मशक्‍कत के बाद उन्‍हें बस से निकाल लिया गया है। गुजरातः सूरत में एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में ऐक्सिडेंट की वजह से आग लगी। आग की चपेट में स्कूल बस समेत कई वाहन आए। कोई घायल या हताहत नहीं। आग को बुझाने के लिए सूरत फायर बिग्रेड की 5 गाड़‍ियों को मोर्चे पर लगाया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की वजह से ट्रक और बस पूरी तरह से जल गई है। आग लगने से वहां से गुजर रहे एक अन्‍य ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

Comments (0)
Add Comment