(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 218 अंक गिरकर 36324 के स्तर पर और निफ्टी 76 अंक गिरकर 10977 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली मारुति और येस बैंक के शेयर्स में हुई है। मारुति 3.68 फीसद की गिरावट के साथ 7556 के स्तर पर और येस बैंक 9.14 फीसद की गिरावट के साथ 203.20 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 2.29 फीसद और स्मॉलकैप में 2.52 फीसद की गि्रावट हुई है।सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी (2.76 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (1.32 फीसद), ऑटो (1.87 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.67 फीसद), एफएमसीजी (0.08 फीसद), फार्मा (1.91 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.87 फीसद) के शेयर्स में गिरावट हुई है।शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 3.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232 अंक गिरकर 36309 के स्तर पर और निफ्टी80 अंक गिरकर 10973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली मारुति और येस बैंक के शेयर्स में है। मारुति 3.92 फीसद की गिरावट के साथ 7537 के स्तर पर और येस बैंक 9.43 फीसद की गिरावट के साथ 202.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 36632 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 11079 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी एशियनपेंट और येस बैंक के शेयर्स में है। एशियनपेंट का काउंटर 1.46 फीसद की बढ़त के साथ 1302 के स्तर पर और टाटा मोटर्स 1.14 फीसद की तेजी के साथ 235 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.09 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप में 0.18 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 23834 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.39 फीसद की कमजोरी के साथ 2795 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 27657 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 2346 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन डाओ जोंस 107 अंक की गिरावट के साथ 26,385 के स्तर पर, नैस्डैक 0.25 फीसद तक गिरकर 7,990.4 के स्तर पर और एसएंडपी500 0.33 फीसद की कमजोरी के साथ 2,905 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 23834 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.39 फीसद की कमजोरी के साथ 2795 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 27657 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 2346 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन डाओ जोंस 107 अंक की गिरावट के साथ 26,385 के स्तर पर, नैस्डैक 0.25 फीसद तक गिरकर 7,990.4 के स्तर पर और एसएंडपी500 0.33 फीसद की कमजोरी के साथ 2,905 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.05 फीसद), आईटी (0.59 फीसद), मेटल (0.26 फीसद), फार्मा (0.39 फीसद) और पीएसयू बैंक शेयर्स (0.51 फीसद) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बैंक (0.11 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.36 फीसद), एफएमसीजी (0.02 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.12 फीसद) और रियल्टी (0.21 फीसद) की गिरावट है।निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 29 हरे निशान, 20 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी गेल, अल्ट्रासीमेंट, एशियनपेंट, टाइटन और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, यूपीएस और आईओसी के शेयर्स में है।