सेंसेक्स 37712 और निफ्टी 11391 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

आरबीआई की पॉलिसी समीक्षा से पहले बैंकिंग शेयरों में बढ़त

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शेयर बाजार पिछले हफ्ते से हर रोज नई ऊंचाई छू रहा है। सेंसेक्स बुधवार को 37,643.87 पर खुला और 37711.87 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया। निफ्टी भी अब तक के सबसे उच्च स्तर 11,390.55 पर पहुंच गया। निफ्टी की ओपनिंग 11,359.80 पर हुई। बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, पीएसयू, मेटल और बैंकिंग शेयर करीब 1% तक चढ़े। बजाज ऑटो, वेदांता, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.64% तक तेजी आई। हालांकि ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से मिड सेशन में बाजार गिरावट में आ गया।ब्रोकर्स का कहना है कि आरबीआई की समीक्षा बैठक की घोषणाओं से पहले घरेलू निवेशक दांव लगा रहे हैं। विदेशी निवेशक भी खरीदारी कर रहे हैं। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को खत्म होगी। इसके बाद ब्याज दरों का ऐलान किया जाएगा। छह जून की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की गई थी।

Comments (0)
Add Comment