सोनू निगम को भा गया सीएम आदित्यनाथ का काम करने का तरीका

सिंगर सोनू निगम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंसद आ गये हैं, तभी तो सोनू निगम उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। मामला कुछ दिनों पहले का है जब सोनू निगम आईआईटी कानपुर एक परफॉर्मेंस के लिए गए थे।

कानपुर जाते वक्त सोनू का किया हुआ ट्वीट तो यही बताता है कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं।

सोनू निगम ने एक ट्वीट कर अपने कानपुर जाने की जानकारी दी थी और साथ ही ये भी लिखा था कि उनके मन में योगी आदित्यनाथ का ख्याल आ रहा है, योगी जी का काम करने का तरीका उन्हें प्रभावित करता है।

साथ ही बता दें सोनू निगम इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुके हैं। तब उन्होंने कहा था, ‘मैं खुद राजनीति में नहीं हूं, लेकिन एक आम आदमी होने के नाते मुझे मुख्यमंत्री के काम करने का तरीका, जिस तरह से वो राज्य की कमान संभाल रहें हैं, वो बहुत पसंद है। ये देखना काफी दिल्चस्प है कि वो कैसे खुद जमीनी स्तर पर ऑफिस और पुलिस थानों में जाकर चीजों को संभाल रहें हैं।’

Comments (0)
Add Comment