(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सोने-चांदी के कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 5 फरवरी 2020 को सोना स्टैंडर्ड 245 रुपये लुढ़ककर 41,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी की गिरावट लेकर 41,475 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। जबकि एचडीएफसी सिक्यूरिटिज (HDFC Securities) के मुताबिक चांदी के रेट में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बुधवार 5 फरवरी 2020 को दिल्ली में सोना 396 रुपये गिरा। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का मूल्य 40,871 रहा जबकि मंगलवार को यह 41,267 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 179 रुपये गिरकर 46,881 प्रति किलोग्राम रही। जहां तक सोने के दाम में गिरावट की बात करें तो पिछले 2 दिन में 10 ग्राम सोना 784 रुपये तक सस्ता हो चुका है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना हैं कि विदेशी बाजार में कीमतें गिरने से घरेलू बाजार पर असर पड़ रहा हैं। वहीं, चीन के सेंट्रल बैंक की ओर से सिस्टम में पैसा डालने की खबरों के बाद कमोडिटी मार्केट पर दबाव बढ़ गया है। पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 396 रुपये नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले आई गिरावट से यहां भी सोने की कीमतें नीचे आईं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 5 फरवरी 2020 को सोना स्टैंडर्ड 245 रुपये लुढ़ककर 41,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी की गिरावट लेकर 41,475 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 30 रुपये लुढ़ककर 47,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 81 रुपये बढ़कर 45,971 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 396 रुपया टूटकर 40210 रुपये पर बंद हुआ। मंगलावार को यह 40606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें सराफा बाजार में सोने-चांदी के जेवर के रेट इससे अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है। सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है। वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 4 फरवरी को 480 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। यह 200 रुपये की गिरावट में 47,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह सोने-चांदी का 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर था।